Last Updated:
Varanasi Gold Rate Today: वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार (12 मई) को सोने में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, चांदी 700 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टूटी है. आइए जानें आज का ताजा रेट.

varanasi gold rate today: वाराणसी में सोने का भाव स्थिर है.
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी. Varanasi Gold Rate-शादी विवाह के सीजन की चकाचौंध हर तरफ दिखाई दे रही है. विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच सोना और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी के वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार (12 मई) को सोने के भाव ठहर गए हैं. वहीं, चांदी की कीमत में 700 रुपये भी कमी आई है. बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण सोने और चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े वाराणसी सर्राफा बाजार में 12 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत स्थिर है. आज बाजार में सोने का भाव 58,050 रुपये है. जबकि 11 मई को इसकी यही कीमत थी. वहीं, 10 मई 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 57,800 रुपये था. इससे पहले 9 मई को इसकी कीमत 57700 रुपये थी. इसके अलावा 8 मई को इसका भाव 57600 रुपये था.
काशी में 24 कैरेट के भाव भी स्थिर
22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने के भाव में भी शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं आया. इसकी कीमत 63,530 रुपये है. इससे पहले 11 मई को भी इसका यही भाव था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मई के महीने में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सोने की कीमत स्थिर हुई है. उम्मीद है कि आगे इसके भाव में थोड़ी नरमी आएगी.
चांदी में 700 रुपये फिसली
वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 700 रुपये प्रति किलो टूटकर 82,000 रुपये हो गई है. इससे पहले 11 मई को इसकी कीमत 82,700 रुपये थी. वहीं, 10 मई को इसका भाव 82,500 रुपये था. जबकि 9 मई को 82,700 रुपये और 8 मई को इसका भाव 82,400 रुपये था.
Varanasi,Varanasi,Uttar Pradesh