Last Updated:
नीला आधार कार्ड पांच साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया जाता है. जिसके लिए बच्चों के अभिभावकों की जानकारी की आवश्यकता होती है. पांच साल की उम्र होने के बाद बच्चे का यह आधार कार्ड निरस्त हो जाता है.

Aadhar Card for Children.,image- Canva
नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि आप नीले आधार कार्ड (How To Apply For Blue Aadhar) को घर बैठे बना सकते हैं. कुछ लोग शायद नीले आधार कार्ड के बारे में नहीं जानते होंगे. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये होता क्या है. हमारे देश में सभी लोगों का आधार कार्ड बनवाना जरुरी नियम है. 5 साल से छोटे बच्चों के आधार कार्ड का रंग नीला होता है. इसीलिए उसे नीला आधार कार्ड या बाल आधार कार्ड कहा जाता है. जिसे बनाने के लिए ज्यादा जानकारियों की भी आवश्यकता नहीं होती और न ही बायोमैट्रिक की जरूरत होती है, इसलिए इसे आप आसानी से घर बैठे बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sundar Pichai Education: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के पास हैं कौन-कौन सी डिग्रियां, कहां से की है पढ़ाई? जानिए यहां
UIDAI ने बनाई प्रक्रिया आसान
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने पांच साल से छोटे बच्चे के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है. पहले इसे लिए जन्म प्रमाण पत्र का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब बिना जन्म प्रमाण पत्र के भी आप अपने बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बनावा सकते हैं.
इस प्रक्रिया का करें पालन
-सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद आधार कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-अब बच्चे का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां भरनी होगी.
-अब आपको बच्चे के जन्म का स्थान, पूरा पता, जिला और राज्य की जानकारी भी भरनी होगी.
-ऑनलाइन इस प्रक्रिया को करने के बाद बस आधार कार्ड लेने के लिए आपको UIDAI के सेंटर जाना होगा.
-इसके लिए आप चाहे तो पहले से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. अपॉइंटमेंट लेने के लिए फिक्स अपॉइंटमेंट के विकल्प पर जाएं.
-अब आप उस तारीख और समय और अपने नजदीकी UIDAI के सेंटर का चयन करें.
-अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि जैसी सारी जानकारियां अच्छे से पढ़े और फिर फॉर्म सबमिट करें.