बिजनौर जनपद के हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव धर्मपुरा के जंगल में गेहूं कटाई के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर पिता व उसकी दो पुत्री समेत तीन लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसमें सोमपाल (47) की मौत हो गई। किसानों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Trending Videos
कस्बा झालू के निकटवर्ती गांव धर्मपुरा निवासी किसान सोमपाल सिंह (47) पुत्र टीकम सिंह अपनी पुत्री शिवानी ( 28 ) व कामिनी (15 )के साथ सोमवार को गेहूं कटाई करने खेत पर पहुंचे। गेंहू की कटाई करने के दौरान खेत में अचानक मधुमक्खी का झुंड आ गया।
मधुमक्खियों के झुंड द्वारा हमला करने से सोमपाल सिंह व उसकी दोनों पुत्रियों समेत तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना फोन पर परिजनों व ग्रामीणों को दी।
सूचना पाकर मौके पर परिजन व ग्रामीणों पहुंचे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने खेत से तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सोमपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक सोमपाल के चार चार पुत्री व एक पुत्र व पत्नी है । जिसमें तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है।