{“_id”:”67f6c9b6c9a801c54202be3d”,”slug”:”building-of-anganwadi-center-to-be-constructed-in-umarpur-asha-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-147108-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor News: उमरपुर आशा में बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धामपुर। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हिमांशु चौहान ने बताया कि क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा। रसूलपुर इम्मा में अन्नपूर्णा राशन की दुकान बनेगी। दोनों स्थानों पर जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। एस्टीमेट बनाकर धन मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जा रहा है। जैसे ही धन का आवंटन होगा। निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संवाद