{“_id”:”68053f54e9fad288cf0f85f1″,”slug”:”villagers-panic-after-leopard-is-seen-in-the-pond-bijnor-news-c-27-1-bij1007-147984-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor News: तालाब में गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 21 Apr 2025 12:09 AM IST
नहटौर। पैजनिया रोड स्थित ग्राम पंचायत मीमला मुस्तफाबाद के गांव जमालपुर के पास तालाब में रविवार को गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पटाखे छुड़ाकर उसे भगाया। तालाब में ऊंची घास खड़ी हुई है। रविवार को वहां गुलदार दिखाई देने पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार अहलावत ने पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची थी। टीम को वहां गुलदार की कोई हलचल दिखाई नहीं दी। मौके पर पिंजरा लगवा दिया है। वहीं ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि पटाखों की आवाज से गुलदार वहां से चला गया था लेकिन कुछ देर बाद फिर वहीं आ गया।