कोतवाली देहात (बिजनौर)। एक तरफा प्यार में गोली मारकर भावना की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक शिवांग पुत्र सुशील को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस कस्टडी में जाते वक्त तक उसके चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। पुलिस पूछताछ में मारने के सवाल पर उसने कहा कि मूड में आया तो मार डाला। उससे शादी के लिए कह रहा था, वह नहीं मान रही थी।
Trending Videos
रविवार की सुबह करीब 9:20 बजे आरोपी शिवांग ने अपने गांव की लड़की भावना पुत्री वेदप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भावना के साथ शादी करना चाहता था। मगर भावना और उसके परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे।
इसी बीच परिवार वालों ने भावना की शादी नूरपुर में एक युवक से तय कर दी थी। एक मई को भावना की बरात आनी थी। उधर आरोपी शिवांग के घर पर सोमवार को भी पुलिस तैनात रही। इस मामले में मृतका के पिता की ओर से शिवांग के अलावा उसके पिता, मां शैली और फुफेरे बहनोई नितिन त्यागी को भी नामजद कराया था। जिनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।