{“_id”:”6806913cc7ee20c9600d9294″,”slug”:”hail-fell-with-heavy-rain-in-seohara-bijnor-news-c-27-1-bij1007-148061-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor News: स्योहारा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्योहारा। सोमवार की शाम स्योहारा में तेज आंधी के साथ बारिश व ओले भी गिरे। ग्राम कुरी में मुख्य सड़क पर खड़ा कई दशक पुराना पीपल का पेड़ भी गिर गया। पेड़ के गिरने से स्योहारा-नूरपुर मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया। पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को दी गई। कई घंटों बाद वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर गिरे पेड़ को हटा कर यातायात शुरू कराया गया। इसके अलावा क्षेत्र में कई विद्युत पोल पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।