Last Updated:
IRCTC Leh ladakh Tour Package: IRCTC का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. Leh Ladakh Air Package के लिए आपको प्रति व्यक्ति 50,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज के तहत आप वैली, लेह, नुब्रा, टटुर्क और पैंगोंग की स…और पढ़ें

IRCTC ने लेह-लद्दाख के लिए एयर पैकेज का एलान किया है.
IRCTC Leh ladakh Tour Package: अगर आप लद्दाख की पहाड़ियों में सैर करने का प्लान लंबे वक्त से बना रहे हैं और अभी तक घूम नहीं पाए हैं तो यह आपके लिए सही मौका है. आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लाया है. इस पैकेज के जरिए आप लद्दाख की वादियों की सैर आसानी से कर सकेंगे. लद्दाख भारत के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक रहा है. तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में.
IRCTC का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. EXOTIC LADAKH नाम के इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 50,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज में आपको हवाई यात्रा के साथ-साथ बस और होटल में रहने का, खाने का और इंश्योरेंस कवरेज भी मिलेगा. इसके तहत आप वैली, लेह, नुब्रा, टटुर्क और पैंगोंग की सैर कर सकेंगे.
मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के इस पैकेज में फ्लाइट का टिकट उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं ये पैकेज लेने वाले टूरिस्ट के लिए आईआरसीटीसी की ओर से सवारी के साधन और रुकने का प्रबंध भी किया जाएगा. इस पूरे पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलेंगे. इसके अलावा ट्रेवल इंश्योरेंस और इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था इस पैकेज में आपको मिलेगी.
खुद उठाने होंगे ये खर्चे
इस टूर के दौरान अगर आप नुब्रा वैली (Nubra Valley) में ऊट की सवारी करते हैं तो इसका खर्च टूर पैकेज में नहीं जुड़ा है और आपको खुद खर्च उठाना पड़ेगा. वहीं अगर आप लेह में बाइक राइड करते हैं तो इसका खर्च आपको देना होगा.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग ?
अगर आप आईआरसीटीसी लेह लद्दाख टूर पैकेज बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको itctctourism.com पर विजिट करके यह पैकेज चुनना होगा. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिस से भी यह टूर बुक कर सकते हैं. अगर आप बुकिंग के बाद यह पैकेज कैंसिल करते हैं तो 21 दिन पहले तक आपको 70 पर्सेंट रिफंड मिलेगा वहीं 7 दिन पहले कैंसिल करने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.