{“_id”:”67f6c1fc70ad47c5d507a1fb”,”slug”:”muzaffarnagar-contracts-are-being-taken-on-carts-outside-the-jail-to-save-people-from-being-beaten-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muzaffarnagar: जेल के बाहर ठेलों पर लिया जा रहा पिटाई से बचाने, गिनती कटवाने और सुविधा दिलाने का ठेका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जेल में बंदियों के परिजनों से बात करते डीजी जेल।
– फोटो : अमर उजाला
बंदियों को जेल में सुविधा दिलाने, पिटाई से बचाने और गिनती कटवाने का झांसा देने का खेल कारागार के मुख्य गेट और पुलिस चौकी के पास चलता रहा, लेकिन पुलिस का सूचना तंत्र फेल साबित हुआ। शामली के बंदी की भाभी ने डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री से शिकायत की तो जांच शुरू हुई। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने एक नामजद समेत दो आरोपियों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पिटीशन राइटर का ठेका भी निरस्त कर दिया गया।