{“_id”:”680693b211ca64d30602fb88″,”slug”:”muzaffarnagar-teenager-drowned-in-ganga-river-while-making-a-reel-mother-standing-on-the-bank-kept-shouting-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muzaffarnagar: रील बनाते समय गंगनहर में डूबा किशोर, किनारे खड़ी मां चिल्लाती रही, कोई बचा लो मेरे लाल को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अलबख्श की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
निरगाजनी गंगनहर में रील बना रहा किशोर गंगनहर के गहरे पानी में डूब गया। उसका साथी किसी तरह पानी से बाहर निकल आया। पीएसी व गोताखोरों की टीम ने नहर में किशोर की तलाश शुरू कर दी।