संवाद न्यूज एजेंसी
रतनपुरी। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए बुढ़ाना महिला थाने से पहुंची पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव निवासी एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने परिजनों पर जबरन शादी करने आदि के गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया था। वीडियो में युवती परिजनों पर जबरन एक ऐसे व्यक्ति से शादी कराए जाने का आरोप लगाती दिख रही है, जिसकी पहले ही शादी हो चुकी है। उस पर दहेज का मुकदमा भी चल रहा है।
उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए बुढ़ाना महिला थाना और रतनपुरी थाने की पुलिस ने गांव पहुंचकर उक्त युवती को बुढ़ाना महिला थाना भेजा। देर रात पुलिस ने बालिग युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।