Top 10 Richest Women in World: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और ठीक एक दिन पहले यानी 7 मार्च को bloomberg ने दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. वैसे देखा जाए तो अक्सर दुनिया के सबसे अमीर लोगों यानी पुरुषों की बात तो होती है, पर महिला अरबपतियों की बात कम ही होती है. आज महिला दिवस के मौके पर आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि दुनिया की सबसे सफल महिलाएं कौन सी हैं और इनके पास कितनी संपत्ति है.
ब्लूमबर्ग ने जो बिलियनेयर्स इंडेक्स लिस्ट जारी की है, उसमें एक भारतीय महिला का नाम भी शामिल है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, शुक्रवार 7 मार्च 2025 तक अमेरिका की एलिस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 114 बिलियन डॉलर है. आइये Top 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट देखते हैं और उनके बारे में जानते हैं कि वो क्या करती हैं.
यह भी पढ़ें: Top 10 देश जिन पर है सबसे ज्यादा कर्ज, पाकिस्तान नहीं, ये है सबसे ऊपर; जानें क्या है भारत की रैंकिंग
Top 10 दुनिया की सबसे धनी औरतें
1. एलिस वाल्टन
इस लिस्ट में एलिस वाल्टन का नाम सबसे पहले स्थान पर है. उनके पास 114 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वो सैम वाल्टन की सबसे छोटी संतान हैं. एलिस वाल्टन, दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट की वारिस हैं और उन्होंने अर्थशास्त्र और वित्त में स्नातक की डिग्री ली है.
2. जूलिया फ्लेशर कोच
62 साल की जूलिया फ्लेशर कोच इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 73.8 बिलियन डॉलर है. जूलिया, कोच इंक की को-ओनर हैं.
3. जैकलीन बेजर मार्स
85 साल की जैकलीन दुनिया की सबसे बड़ी कन्फेक्शनर मार्स की मालिक हैं, जो M&Ms, स्निकर्स, मिल्की वे, ऑर्बिट और पेडिग्री जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. उनकी कुल संपत्ति 45.9 बिलियन डॉलर की है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इन महिलाओं को ही मिलेंगे दिल्ली महिला समृद्धि योजना के 2500, जान लें योग्यता; कैसे करना है अप्लाई
4. अबीगैल जॉनसन
63 साल की अबीगैल फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स की पैरेंट फर्म FMR की सीईओ हैं और 40.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला. वो साल 1980 में एक इंटर्न के रूप में फिडेलिटी में शामिल हुईं, जिसे उस समय उनके दादा एडवर्ड सी जॉनसन II और उनके पिता एडवर्ड सी ‘नेड’ जॉनसन III चला रहे थे. उनके पास आर्ट हिस्ट्री में डिग्री और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए है.
5. मिरियम एडेलसन
मिरियम एडेलसन 79 साल की हैं और वो दुनिया के सबसे बड़े कैसीनो ऑपरेटर लास वेगास सैंड्स की सबसे बडी शेयरहोल्डर हैं. वो दुनिया की 48वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं और 5वीं सबसे अमीर महिला. उनके पास 35.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
6. आइरिस फॉन्टबोना
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 82 साल की आइरिस चिली के सबसे अमीर परिवार की मुखिया हैं और उनकी कुल संपत्ति 32.6 बिलियन डॉलर है. उनका परिवार दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादकों में से एक एंटोफगास्टा को नियंत्रित करता है.
7. सावित्री जिंदल
74 साल की भारत की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल, ओपी जिंदल समूह को नियंत्रित करती हैं, जो इस्पात उत्पादन, खनन, बिजली उत्पादन, औद्योगिक गैसों और बंदरगाह सुविधाओं से जुड़ा एक समूह है.
8. सुजैन क्लैटन
सुजैन 62 साल की हैं और लग्जरी कार निर्माता BMW में पांचवां हिस्सा रखती हैं. इसके अलावा केमिकल कंपनी अल्टाना, कार्बन उत्पादक SGL कार्बन, क्रेडिट कार्ड निर्माता एनट्रस्ट डेटाकार्ड और टर्बाइन डेवलपर नॉर्डेक्स में उनकी हिस्सेदारी है. उनकी संपत्ति 26.3 बिलियन डॉलर है.
9. एलेन मार्शल
82 साल की एलेन कोच इंक की निदेशक हैं और कंपनी में उनकी 15% हिस्सेदारी है, जो उन्हें अपने दिवंगत पति ई पियर्स मार्शल से विरासत में मिली थी. वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 25 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ शामिल हैं.
10. लिंडल स्टीफंस ग्रेथ
इन सभी में सबसे कम उम्र 49 साल की लिंडल स्टीफंस तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी डायमंडबैक एनर्जी के एक तिहाई से अधिक हिस्से की मालिक हैं. लिंडल एक तेल इंजीनियर की बेटी हैं, जो टेक्सास में तरबूज और मूंगफली के खेत में पली-बढ़ी हैं. उनके पास 22.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.