जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) घोटाले में फर्जीवाड़े की इंतहा हुई है। एक महिला के 6 महीने में 10 बार प्रसव दर्शाकर सरकारी रकम खाते से निकाल ली गई। अधिकारी भी आंखों पर पट्टी बांध लाभार्थियों की संस्तुति करते रहे। ऐसी 20 से अधिक महिलाएं हैं, जिनके हर महीने या साल में 3-5 बार प्रसव दर्शाया गया है।
शासन की ऑडिट रिपोर्ट में वर्ष 2021 से 2024 तक के जेएसवाई और नसबंदी की प्रोत्साहन राशि में करीब 38.95 लाख रुपये का फर्जी भुगतान मिला। सबसे ज्यादा फतेहाबाद सीएचसी में 19.65 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फतेहाबाद सीएचसी में गीता देवी के 4 फरवरी, 2023 से 29 अगस्त, 2023 तक 10 बार प्रसव दिखाए गए। खाते में 14 हजार रुपये आए। आरती के 29 अगस्त, 2022 से 22 नवंबर, 2022 तक तीन प्रसव दिखाए गए। 4,200 रुपये खाते में आए।
ऐसी ही 20 से अधिक महिलाओं के औसतन एक या दो-तीन महीने में फर्जी प्रसव-नसबंदी दिखाई गई। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फर्जीवाड़े में और कौन शामिल हैं, पुलिस जांच कर रही है। धनराशि की वसूली भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें – UP: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को ऐसी जगह छुपाया, किसी को शक न हो…संदूक के खुलते ही खुल गई पोल; फिर ये हुआ
ऐसे मिलता है योजना का लाभ
एएनएम-आशा गर्भवती का सीएचसी पर पंजीकरण कराती है। टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य इलाज का विवरण डाटा एंट्री ऑपरेटर पोर्टल पर दर्ज करता है। सीएचसी पर प्रसव-नसबंदी के बाद लाभार्थी का आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या की जानकारी दर्ज कर स्टाफ नर्स फाॅर्म भरती है। ब्लॉक लेखा प्रबंधक और ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के सत्यापित करने पर चिकित्साधिकारी की संस्तुति के बाद भुगतान हो जाता है।
ये भी पढ़ें – वृद्धावस्था पेंशन को लेकर खुशखबरी: आवेदन का झंझट न जांच की टेंशन, 60 की उम्र पार करते ही हो जाएगी शुरू
खाते में खुद का नंबर और पासबुक भी रखते
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम से खाते खुलवाकर अपना फोन नंबर दर्ज कर पासबुक रख लेते थे। डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक और ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य की मिलीभगत से इनको जेएसवाई-नसबंदी योजना का लाभार्थी दर्शा देते। प्रोत्साहन राशि का फोन पर संदेश आने पर खाते से धनराशि निकाल लेते थे।
……………….
नाम प्रसव नसबंदी भुगतान की तिथि
सरलादेवी 10 03 13 जुलाई 23- 31 मार्च 24
मोना 09 03 22 अक्तूबर 21 से 22 नवंबर 22
चांदनी 8 01 22 अक्तूबर 21 से 29 अगस्त 22
शिवदेवी 07 02 13 मार्च 23 से 25 अक्तूबर 23
रीना देवी 07 05 8 अगस्त 23 से 31 मार्च 24
ईश्वरी देवी 07 – 22 अक्तूबर 21 से 28 जून 22
गुड़िया 06 – 22 अक्तूबर 21 से 8 दिसंबर 22
जशोदा देवी 06 – 7 फरवरी 22 से दो मार्च 23
पूनम 06 – 22 अक्तूबर 21 से 28 जून 22
किरन देवी 05 02 30 दिसंबर 22 से 25 नवंबर 23
पुष्पा 05 01 22 अक्तूबर 21 से 29 अगस्त 22
शकुंतला देवी 04 – 7 फरवरी 22 से 29 अगस्त 22
बेवी देवी 04 – 22 अक्तूबर 21 से 28 जून 22