{“_id”:”6807e1333ba882d64208d2b5″,”slug”:”up-news-sdrf-and-ndrf-station-will-be-built-in-meerut-know-what-the-minister-in-charge-said-about-the-farmer-2025-04-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मेरठ में बनेगा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ स्टेशन, प्रभारी मंत्री ने किसानों को लेकर जानें क्या कहा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्किट हाउस में बैठक करते प्रभारी मंत्री।
– फोटो : अमर उजाला
विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है। सभी विभाग तीन माह की कार्य योजना तैयार करें। भूसा बैंक बनाएं और जिले में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ स्टेशन का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजें। संचारी रोगों से बचाव के लिए सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश मंगलवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में संचारी रोग, भूसा बैंक, विकास एवं सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।