
मेरठ के दौराला में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अगर औरंगजेब देशद्रोही था तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी देशद्राही की श्रेणी में आते हैं। कहा कि बाबर की निशानी मिटी। बाबरी मस्जिद ध्वस्त होकर मंदिर बना। अब औरंगजेब की भी सभी निशानी मिटनी चाहिए। कांग्रेस ने इसके नाम पर सड़कें बनाने का काम किया है।